हंसगुल्ले

एक बार एक रेलगाड़ी सुनसान इलाके से रात को जा रही थी। जिसमें जीतू भैया और पंडित जी सफर कर रहे थे। अचानक जोर का ब्रेक लगा और गाड़ी रुक गई। पंडित जी ने कहा भैया लगता है गाड़ी का टायर पँक्चर हो गया है। जीतू भैया बोले मैं देख कर आता हूँ। जीतू नीचे उतरे और दौड़ कर वापस आये अरे पंडित जी कोई गाड़ी के सारे टायर ही चुरा कर ले गया।

"अरे भग्वान ने 6 दिन मे सारी दुनिया बना डाली और तुम्हे एक कोट बनाने मे पूरा महीना लग रहा है" ग्राहक ने दर्जी से शिकायत की !
"इसिलिये तो कह रहा हु, जल्दी का काम ठीक नहीं होता, दुनिया की हालत तो आप देख ही रहे हैं " दर्जी ने अपनी सफाई दी

एक फार्म के मलिंक ने अपने एक कर्मचारी से कहा, "तुमने हमारी फर्म मे काफी म्हणत और लगन से काम किया है इसीलिए इनाम के तौर पर मैं तुम्हे एक हज़ार रूपये का चेक दे रहा हूँ अगर तुम इसी तरह काम करते रहे टू अगले साल मैं इस चेक पर साइन भी कर दूंगा

गजोधर सोने का कप उठाये हांफता हुआ घर पहुँचा और कप बीबी को थमा कर धम्म से सोफे पर गिर गया
बीबी ने खुश होकर पूछा "दौड़ मे कितने आदमी थे?" "सिर्फ़ ३, सबसे आगे मैं और उसके बाद पुलिस वाला और उसके बाद कप का मालिक" गजोधर ने हाँफते हुए कहा

वकील: डॉक्टर कभी गलातीया करते है या नहीं?
डॉक्टर: हाँ हाँ क्यों नहीं ?
वकील: लेकिन डॉक्टर की गलती आदमी को कभी कभी जमीन मे ६ फ़ुट नीचे गाड़ देती है
डॉक्टर: वकीलों की गलती से कभी कभी हवा मे ६ फ़ुट ऊँचा भी लटकना पङता है

"डार्लिंग, अपने बर्थ डे पर तुम क्या लेना पसंद करोगी? हांगकांग या एम् पी ३ प्लेयर? प्रेमी ने प्यार से पूछा
"हांगकांग का टिकेट ठीक रहेगा, सूना है वहाँ एम् पी ३ प्लेयर सस्ते मिलते हैं"

"आजकल तुम्हारी बीबी गुस्से मे चीखती नहीं है क्या बात है यह परिवर्तन कैसे हुआ? " एक पड़ोसी ने दूसरे से पूछा ! "एक दिन जब वह गुस्से मे चीख रही थी तो मैंने उससे कह दिया की गुसा कराने से औरते जल्दी बूडी हो जाती हैं" दूसरे ने रहस्य खोला!

Comments

Popular posts from this blog

साहित्‍यिक पत्र-पत्रिकाएँ

लतीफे

प्रेरक प्रसंग